धामपुर: नहटौर के मोहल्ला जोशियान पश्चिमी में बुखार से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत से परिवार में मचा कोहराम
नहटौर के मोहल्ला जोशियान पश्चिमी निवासी 45 वर्षीय हिरदेश जोशी पुत्र गिरीश चंद्र को पिछले कई दिनों से बुखार आ रहा था। सोमवार की अपराह्न करीब 3:00 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब होने पर उसकी पत्नी दिव्या ने सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोग भी सीएचसी में पहुंचे।हिरदेश जोशी की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।