कोरांव: धाव गांव में महिला ने गांव के युवक पर गहने चोरी का आरोप लगाया, पुलिस जांच में जुटी
कोरांव थाना क्षेत्र के धाव गाँव की महिला पूजा देवी के घर में बीते 07 नवंबर चोरी हुई थी जहां महिला ने गाँव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए कोराव थाने में शिकायत की थी। कार्रवाई नहीं होने पर आज रविवार शाम समय लगभग 4:00 बजे के आसपास महिला मीडिया के सामने आकर न्याय की गुहार लगाई है।