पनागर: चौरई मोड़ पर कच्ची शराब की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 7 लीटर शराब जब्त
कुंडम पुलिस को बुधवार कारण शाम 6 बजे सूचना मिली की एक व्यक्ति चौरई मोड़ पर अवैध कच्ची शराब बेच रहा है।सूचना पर मौके पर दबिश देते हुए शिवराम विश्वकर्मा को गिरफ़्तार करते हुवे आरोपी के कब्जे से 7 ली कच्ची शराब जब्त करते हुए मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई।L