नूह: नूह डीसी के आदेश के बाद भी खुले में बिक रहा गुटखा
आज यानि शुक्रवार को करीब 2 बजे मिली जानकारी के अनुसार नूह डीसी अखिल पिलानी ने गुटखा बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। उसके बावजूद परचून की दुकानों पर खुला में गुटका बेचा जा रहा है जिन्हें जिला प्रशासन का कोई खौफ नहीं है। वही जिला उपायुक्त के आदेशों के बाद बना हुआ चक के सीएमओ यावर लुकमान अहमद ने विशेष अभियान चलाते हुए 11 दुकानों पर छापेमारी कर उन पर जुर्माना लग