लहरपुर: मोहल्ला अम्बर सरायं में विवादित प्लाट पर लेखपाल के सामने एक महिला को गाली देने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
राजेश्वरी ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि प्लाट संबंधित विवाद चल रहा है जिसकी जांच वर्तमान लेखपाल करने गए थे तभी चुन्नू ने पीड़िता को काफी गंदी-गंदी गालियां लेखपाल के सामने ही दी और मारने दौड़े और अज्ञात लोग जबरदस्ती उसके प्लाट में दीवाल बना रहे हैं और पैमाइश नहीं करने दी विवादित प्लाट मोहल्ला अंबरसराय में है।