किशनगंज जिले के खगड़ा मेला रोड स्थित शनिवार को 2:00 बजे नगर परिषद के द्वारा बिना टेंडर के मेला के गेट का कार्य होने पर स्थानीय लोगों ने विरोध किया आसानी लोगों का कहना है। कि खगड़ा मेला गेट को तोड़ दिया गया उसके बाद नए गेट का निर्माण हो रहा है। जो कि बिना टेंडर के ही कार्य शुरू हो गया है। आसानी लोगों ने विरोध किया और कार्य की जांच करने की अपील की।