त्रिवेणीगंज: अस्पताल परिसर से बाइक चोरी, सीसीटीवी में संदिग्ध कैद, लोगों में डर, पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
"त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से सोमवार की शाम मोटरसाइकिल चोरी हो गई।डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार ने थाने में आवेदन देकर बताया कि शाम करीब चार बजकर चालीस मिनट पर उनकी बाइक अस्पताल परिसर में खड़ी थी, तभी अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए।इधर पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज से संदिग्ध की पहचान कर ली गई है।