बलरामपुर: कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम सोनार के चंदे ताल में लगी भीषण आग, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम सोनार के निकट चंदे ताल में 13अप्रैल दोपहर 2बजे अचानक आग गई आग की भीषण लपट को देखते हुए आस पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।सूचना पर पहुंची फायर पुलिस टीम द्वारा आग को काबू किया गया।मौके पर पहुंचे राजस्व टीम ने बताया कि कंबाइन मशीन से काटे गए गेहूं का अवशेष जलने की आशंका जताई जा रही है।शेष क्षति का आकलन किया जा रहा है।