उदयपुर धरमजयगढ़: सराईपाली के गौरमुड़ी राजस्व क्षेत्र से अवैध लकड़ी का परिवहन, 85 नग साल की लकड़ी ज़ब्त, लाखों में आंकी गई कीमत
दरअसल,बुधवार सुबह तमनार वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना मिली थी कि सराईपाली के गौरमुड़ी राजस्व क्षेत्र से अवैध लकड़ी परिवहन किया जा रहा है। इस पर वन अमला तत्काल मौके पर पहुंचा,लेकिन टीम के पहुंचने से पहले ही तस्करों को भनक लग गई और वे लकड़ी छोड़कर भाग