छोटीसादड़ी: छोटीसादड़ी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लूट के मामले में वांछित आरोपी धारदार छुर्रे सहित गिरफ्तार
थाना छोटीसादड़ी पुलिस ने लूट के प्रकरण में वांछित चल रहे आरोपी को कार्रवाई करते हुए धारदार छुर्रे सहित गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह राव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में गठित टीम ने यह कार्रवाई की।