मनकापुर: पूर्व मंत्री एवं मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने महंत ओमकार बन बाबा को श्रद्धांजलि देते हुए व्यक्त किया शोक
Mankapur, Gonda | Oct 21, 2025 मंगलवार 11 बजे पूर्व मंत्री एवं मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने संत सहज बन मठ श्रीनगर बाबागंज पहुंचकर मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी के बड़े भाई व मठ के महंत ओमकार बन बाबा के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। ज्ञात हो, ओमकार बन बाबा का रविवार शाम हृदयाघात से निधन हो गया था।