घोसी: डायट ढ़ोंगरा में रोल प्ले और लोकनृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई
डायट ढोंगरा जहानाबाद में रोल- प्ले और लोकनृत्य प्रतियोगिता- 2025 हुई संपन्न राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद्, महेन्द्रू, पटना (शिक्षा विभाग, बिहार सरकार) के तत्वाधान में जिला स्तरीय रोल- प्ले तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता- 2025 शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, ढोंगरा, हुलासगंज, जहानाबाद में आयोजित हुई। कार्यक्रम का आगाज दीप प्रज्वलन के साथ किया