गांडेय: बड़कीटांड मोड़ से जबरदहा मोड़ तक सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुलंद की आवाज़
Gandey, Giridih | Oct 7, 2025
गांडेय के बड़कीटांड मोड़ से लगें जबरदहा मोड़ से पहरदहा होते हुए शंकरडीह सीमाना तक की सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार की दोपहर 11 बजे के आसपास नीमाटांड के स्थानीय आदिवासी ग्रामीणों ने एकजुट होकर जर्जर सड़क पर उतरकर सड़क निर्माण को लेकर आवाज़ बुलंद किया।ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जर्जर सड़क को बनाना होगा का नारा लगाकर सरकार से इस जर्जर सड़क की निर्माण का मांग किया।