कालपी: कालपी नगर में किलाघाट और टाउन सेकंड फीडर में फाल्ट आने से कई मोहल्लों की 5 घंटे बिजली रही गुल
Kalpi, Jalaun | Oct 28, 2025 कालपी नगर में किलाघाट और टाउन सेकंड फीडर में फाल्ट आने से कई मोहल्लों की बिजली मंगलवार को 5 घंटे बिजली गुल रही, वही लगातार हो रही बारिश की वजह से हाईटेंशन लाइनों में अलग-अलग स्थानों में फाल्ट होने से 5 घंटे दो फीडर बंद हो गए, वही मंगलवार की दोपहर 4 बजे अवर अभियंता जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी स्थानों पर फोर्ट सही कर कर बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।