तहसील चंदौसी क्षेत्र के अंतर्गत गांव मोहम्मदपुर काशी में पड़े चरागाह एवं ग्राम समाज की जमीन पर कुछ अवैध कब्जाधारियों का कब्जा था जिसको लेकर के आज तहसील चंदौसी से पांच सदस्यीय राजस्व विभाग की टीम पहुंची जिसमें भूमि की गाटा संख्या 289 रखवा 0.085 हेक्टर एवं गाटा संख्या 290 रखवा 0.348 हेक्टर की स्थलीय भूमि की पैमाइश बुधवार दोपहर 3:00 से लेकर शाम 4:00 बजे की गई