आगर: अरनिया के खाल में मिला अज्ञात शव, कानड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू की
आगर-मालवा ज़िले के कानड़ थाना क्षेत्र के अरनिया गांव में आज बुधवार दोपहर करीब 12 बजे खाल में एक अज्ञात डिकम्पोज शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।कानड़ थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।