सांगोद: ऊर्जा मंत्री ने किशोर सागर तालाब व लवकुश वाटिका का किया निरीक्षण, खामियां देख अधिकारियों को लगाई फटकार
Sangod, Kota | Nov 5, 2025 सांगोद. कनवास क्षेत्र में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने दरा में किशोरसागर तालाब और लव कुश वाटिका का बुधवार को दोपहर 2बजे निरीक्षण किया। जिसमें तालाब की बाउंड्रीवॉल से उखड़ती ईंटें और सीसी में से निकल रही गिट्टी को देखकर ऊर्जा मंत्री ने मौके से ही एसई जैमिनी को फोन पर फटकार लगाई। साथ ही लव कुश वाटिका में तालाब से सी पेज का पानी भरा देख उसे रोकने के निर्देश।