बिल्हौर: अरौल में बेटी के अपहरण के मामले में कार्रवाई न होने से नाराज परिजनों ने कानपुर प्रेस क्लब में की प्रेस वार्ता
शहर के प्रेस क्लब में उस समय सनसनी फैल गई (थाना अरौल) से आए परिवार ने बेटी के अपहरण का मामला गुरुवार 1बजे मीडिया के सामने रखा। परिवार की ओर से पीड़िता के चाचा ने आपबीती सुनाई और पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि 4 सितंबर को उनकी भतीजी सुनाली और छोटी भान्जी मकनपुर सरकारी अस्पताल गई थीं। तभी गांव के ही कुछ लोगो ने उसका अपहरण कर लिया