बड़गांव: चित्रकूट नगर स्थित खेलगांव में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता हुई शुरू, 300 से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल
उदयपुर में जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता शुरू चित्रकूट नगर स्थित खेलो इंडिया जूडो सेंटर, खेलगांव में 69वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा जूडो प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। माउंट व्यू स्कूल के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में 300 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल व अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।