सिरमौर: सिरमौर के चौरा नानकार गांव में नदी में नहाने गया किशोर डूबा, तलाश जारी
Sirmour, Rewa | Sep 16, 2025 रीवा जिले के सिरमौर तहसील अंतर्गत ग्राम चौरा नानकार से इस वक्त की बड़ी खबर, चौरा नानकार गांव का एक किशोर नदी में नहाने गया और गहरे पानी में डूब गया,घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया, सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और किशोर की तलाश शुरू कर दी लेकिन अब तक किशोर का कुछ पता नहीं चल सका ।