बड़ौद: ग्राम गरबड़ा में अज्ञात बदमाश ने एक सुने मकान में की चोरी, जेवरात और नकदी ले उड़े
आज सोमवार शाम 6:00 बजे बड़ोंद थाने से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी अंबाराम पिता मांगू जी मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम गरबड़ा ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई कि 17 सितम्बर को वह एवं उसकी पत्नी मजदूरी के लिए गए हुवे थे तथा घर पर ताला लगा हुआ था चोरी की यह सूचना मिलने पर घर पहुंचा जहां अज्ञात बदमाश द्वारा ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात जिनकी कीमत करीब 60 हजा