माकड़ोन: विधायक ने एसआईआर प्रक्रिया में पारदर्शिता, शुद्धता और समयबद्ध सुधार पर ज़ोर दिया
Makdon, Ujjain | Nov 27, 2025 गुरुवार शाम 4:00 बजे तराना विधायक महेश परमार ने आज SIR प्रक्रिया के तहत तराना विधानसभा के गांव कपेली में BLA साथियों के साथ BLO से विस्तारपूर्वक मुलाकात की। चुनाव आयोग द्वारा जारी प्रक्रियाओं में आ रही खामियों व व्यवहारिक समस्याओं पर गंभीर चर्चा की। क्षेत्र में नए जुड़े मतदाताओं, छूट गए नामों एवं लंबित प्रविष्टियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की।