घाटशिला: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे 300 बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, डीसी ने की प्रेस वार्ता
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार की शाम 5 बजे 300 बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचित पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने अनुमंडल कार्यालय में शाम साढ़े पांच बजे प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि 300 बूथ में से 262 बूथ से मिले आंकड़े के अनुसार 73.88 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि 38 बूथ का आंकड़ा मिलने के बाद और मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।