समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके से सटे सकरी, चांदपुरा आदि इलाके से अज्ञात चोरों ने बिजली पोल से तार काट लिया है। जानकारी के अनुसार चोरों ने शुक्रवार की देर रात कृषि कार्य के लिए बिजली पोल के 110 पोल से तार काट लिया है।जिसमें 60 एलटी पोल और 50 एस टी पोल शामिल हैं।