जांजगीर: जिले में घुमंतू पशुओं को रिफ्लेक्टिव बेल्ट और टैग लगाए जा रहे हैं, दुर्घटनाओं से बचाव की पहल
जिले में सड़क हादसों को रोकने और पशुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने एक सराहनीय पहल शुरू की है। कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश पर पशु चिकित्सा विभाग द्वारा घुमंतू पशुओं को रेडियम रिफ्लेक्टिव बेल्ट पहनाए जा रहे हैं और उनकी टैगिंग की जा रही है, ताकि रात के समय सड़क पर मौजूद इन पशुओं को वाहन चालक दूर से देख सकें और हादसों से बचा जा सके।