कोलायत: कोलायत थाना क्षेत्र में बजरी की खान में दबे युवक की हुई दर्दनाक मौत, कोलायत थाने में मर्ग दर्ज, शव का पोस्टमार्टम हुआ
कोलायत थाना क्षेत्र में बजरी में दबने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। ये युवक इस खान में निगरानी का काम कर रहा था और रात से गायब था। सुबह करीब चार बजे उसका शव बजरी में दबा हुआ मिला। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके शव का पोस्टमार्टम करवाया है।कोलायत के एक प्राइवेट सिलिका सेंड प्लांट में बजरी खान में निगरानी का काम कर रहा था। अचानक वह बजरी खान में दब गया।