मुज़फ्फरनगर: पिंटू सैनी हत्याकांड में परिजनों का हल्लाबोल, SSP कार्यालय पर प्रदर्शन, कार्रवाई ना होने पर करेंगे तेरहवीं
रामलीला टिल्ला निवासी पिंटू सैनी हत्याकांड को लेकर सोमवार को परिजन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए आरोप लगाया कि दीपावली की रात पिंटू सैनी के सिर पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसकी इलाज के दौरान कुछ दिन बाद मौत हो गई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।