बेल्थरा रोड: बासपार बहोरवां गांव में ब्रह्म बाबा स्थल के पास चमड़ा गोदाम बनाने से ग्रामीणों में बढ़ा रोष
उभांव थाना क्षेत्र के बासपार बहोरवां गांव में सोमवार दोपहर 12 बजे ब्रह्म बाबा धार्मिक स्थल से सटे मकान में चमड़ा कारोबारी द्वारा बनाए गोदाम पर ग्रामीण भड़क उठे। आरोप है कि यहां चमड़ा उतारा व रखा जा रहा था। सूचना पर ग्रामीणों ने विरोध किया तो कारोबारी ने अनाप-शनाप बातें कीं, माहौल तनावपूर्ण। डायल 112 पुलिस ने स्थिति संभाली, आरोपी को थाने बुलाया।