भभुआ: बेतरी व कुड़ासन पथ से पशु तस्कर के स्कॉर्पियो वाहन को किया गया जब्त, थाना में दर्ज किया गया केस
Bhabua, Kaimur | Sep 20, 2025 बेतरी व कुड़ासन पथ से पशु तस्कर मामले में चलाया जा रहा स्कॉर्पियो वाहन को जब्त किया गया है। आज शनिवार को 2 बजे थाना पर पहुंच गया तो प्रभारी थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि स्कॉर्पियो में पांच मवेशियों को क्रूरता पूर्वक ठूंस कर ले जाया जा रहा था। सूचना पर हिंदूवादी संगठन के समर्थकों द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया था। उसके बाद पुलिस को हवाले किया गया।