रावतभाटा: रावतभाटा में वैग में चीरा लगाकर की गई चोरी का खुलासा, लोकेशन बदलकर बचती रहीं 2 शातिर महिलाएं, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रावतभाटा थाना पुलिस ने शनिवार शाम 4 बजे बताया कि चार जुलाई को रावतभाटा में मांगीलाल शर्मा बैंक में पैसे जमा कराने पहुंचे, तभी उनके बैग पर चीरा लगाकर एक लाख रुपये पार कर लिए गए। मामले की जांच ASI भैरूलाल कर रहे थे। उदयपुर रेंज के अभियान सुदर्शन चक्र के तहत वांछित अपराधियों की तलाश तेज की गई। दोनो महिलाएं—संजना और बिंदिया सिसोदिया—बार-बार ठिकाने बदलकर पुलिस से