फरीदाबाद: खेड़ी कला कर्म मार्ग सोसाइटी में DC विक्रम सिंह की माता और पत्नी ने बच्चों को मिठाई देकर मनाई दीपावली
*दीपों की रोशनी बेसहारा बच्चों के चेहरों पर भी लाई मुस्कान, डीसी विक्रम सिंह के परिजनों ने बांटी मिठाई व उपहार* *उपायुक्त विक्रम सिंह की माता और धर्मपत्नी ने कहा — त्योहार की वास्तविक खुशी समाज के जरूरतमंद वर्ग के साथ मनाने पर मिलती है* फरीदाबाद, 21 अक्टूबर। दीपावली के पावन अवसर पर फरीदाबाद जिला प्रशासन की ओर से करुणा और संवेदनशीलता का एक अद्भुत उदाहरण पेश