भरथना: भरथना क्षेत्र में कन्नौज हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत
भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कन्नौज हाइवे पर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इसकी लाइव तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।इस दुर्घटना में ड्यूटी से लौट रहे बाइक सवार अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।