अर्जनसर के समीपवर्ती गांव चक जोड़ में पेयजल की किल्लत से ग्रामीण जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि महंगी दरों पर टैंकरों से पानी मंगवाकर वो अपनी ओर मवेशियों की प्यास बुझा रहे है। सर्दियों में भी पानी की कमी के चलते ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कनेक्शनों के चलते गांव के हिस्से का पानी गांव तक नहीं पहुंच पाता है।