बीते दिवस अज्ञात चोरों ने मध्यंचाल बैंक का ताला तोड़ बैंक परिषर के अंदर घुसे थे।साथ ही सैनिक कैंटीन का ताला तोड़ नगदी समेत हजारो की सामग्री ले उड़े थे।इस दौरान 112 वाहन से गस्त कर रही उंचेहरा पुलिस की आहट देख चोर रफूचक्कर हुए थे।बैंक में बड़ी वारदात घटने से बाल-बाल बची थी,जिस वजह से उंचेहरा थाना प्रभारी ने खंगाले सीसीटीव्ही।