गुरूर: कम कीमत में छड़ और सीमेंट दिलाने का झांसा देकर गुरुर में ठेकेदार से लाखों की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
Gurur, Balod | Sep 26, 2025 आरोपी द्वारा प्रार्थी को छड़ व सीमेंट ना देकर, फर्जी बिल काटकर सामानों की डिलिवरी करना बताकर धोखाधड़ी किया गया है, घटना की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 318, 4 तथा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया है।