रुदौली: बड़ा गनेशपुर के एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम, नगदी और जेवर सहित लाखों की हुई चोरी
खबर बाबा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा गनेश पुर की है, जहां पर शुक्रवार शनिवार की मध्य रात्रि में अज्ञात चोर पवन कुमार पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ विश्वकर्मा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है, सुबह उठे परिजनों ने सामान बिखरा पाया, परिजनों ने देखा कि लाखों रुपए के जेवरात सहित रुपए गायब है, शनिवार की दोपहर में इस संबंध में पवन कुमार ने जानकारी दी है।