रफीगंज: रफीगंज के डाक बंगला छठघाट के समीप छठ पूजा के लिए विशाल सूर्य पंडाल बनेगा
रफीगंज के आजाद वीर संघ की छठ पूजा को लेकर मेला लगाने एवं सूर्य पंडाल निर्माण के लिये बैठक की गयी है। सोमवार संध्या 7:00 बजे सदस्यों ने बताया कि छठ पर्व को लेकर 27 से 31 अक्टूबर तक पंचदिवसीय सूर्य महोत्सव मनायी जायेगी। पंडाल में सूर्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा-पाठ होगी। मेला , मीना बाजार, लगाने एवं महा आरती करने का निर्णय लिया गया।