ज्ञानपुर: औराई में नवरात्रि व दशहरा पर्व को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किया रूट मार्च
जनपद भदोही में नवरात्रि दशहरा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर, जिलाधिकारी शैलेश कुमार पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा नागरिकों से संवाद करते हुए त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई है, साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर किसी भी अफवाह या शरारती गतिविधि पर कड़ी नजर रखने का भरोसा दिलाया गया है।