नांगल चौधरी: तुलाराम चौक के पास निजी स्कूल बस सड़क से उतरी, गड्ढे में गिरी, बड़ा हादसा टला, 40 बच्चे थे सवार
नांगल चौधरी के तुलाराम चौक के नजदीक मोहनपुर-निजामपुर बाईपास पर शुक्रवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस बेकाबू होकर मोटरसाइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड्डे में उतर गई। घटना के समय बस में 40 से अधिक छात्र सवार थे, जो स्कूल से वापस घर जा रहे थे।