थानेसर: गांव रतनडेरा निवासी से स्टडी वीजा के नाम पर ₹20 लाख 78 हजार की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को दी शिकायत में सुखदेव सिंह वासी गांव रतनडेरा जिला कुरुक्षेत्र ने बताया कि वह अपने लडके को कनाडा स्टडी वीजा पर भेजना चाहता था।जिसके लिए आरोपी ने उससे अलग अलग तारीखों में कुल 20 लाख 78 हजार रुपये ले लिए।टीम ने आरोपी नवदीप सिंह उर्फ़ ननदीप उर्फ़ निप्पा वासी नानकारेन डेरा जिला रामपुर यूपी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया।