फिरोज़ाबाद: फ़िरोज़ाबाद में दीपों से नहाया नगर, घर-घर लक्ष्मी पूजन, आतिशबाजी से गूंजा आसमान
दीपावली के पावन पर्व पर रविवार रात जनपद का माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। शाम ढलते ही घर-घर दीपों की पंक्तियाँ जगमगाने लगीं। माँ लक्ष्मी, गणेश व कुबेर का विधिवत पूजन किया गया। बाजारों और गलियों में सजावट की झिलमिलाहट ने शहर को रोशन कर दिया।रात होते ही लोगों ने आतिशबाजी चलाकर दीपोत्सव की खुशियाँ साझा कीं। बच्चों में पटाखे फोड़ने का उत्साह दिखा।