घोरावल: बालडीह गांव में थ्रेसिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, ट्रैक्टर और धान जलकर हुए नष्ट
शाहगंज थाना क्षेत्र के बालडीह गांव में सोमवार दोपहर 1:30 बजे थ्रेसिंग के दौरान ट्रैक्टर के साइलेंसर से चिंगारी निकलने से धान की फसल और ट्रैक्टर में आग लग गई आग लगने से पुआल, धान की फसल और ट्रैक्टर धू धू कर जलने लगा घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।