बाजपुर: पागल सांड को पकड़ने में पालिका की टीम को मिली सफलता, सीताराम तिवारी की बहादुरी से टला बड़ा हादसा
क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आतंक मचा रहे पागल सांड को आखिरकार नगर पालिका बाजपुर और पशु चिकित्सा विभाग की संयुक्त टीम ने पकड़ लिया। इस सांड ने अब तक कई लोगों को घायल कर दिया था।जिससे नगरवासी भय और दहशत के माहौल में जी रहे थे। बुधवार की सुबह ही स्थानीय नागरिकों ने नगर पालिका को सांड के बढ़ते आतंक की सूचना दी थी। सूचना पर पालिका कर्मियों की टीम तुरंत पहुंची।