पालकोट: एमडीएम बाघीमा पालकोट फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की वार्षिक आमसभा का आयोजन
Palkot, Gumla | Sep 18, 2025 MVM Baghima Palkot Farmer Producer Company Limited की तीसरी वार्षिक आम सभा (AGM) दिनांक 18 सितम्बर 2025 को टाउन हॉल में जिला प्रशासन के सहयोग से सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि रागी मिशन की शुरुआत गुमला जिला प्रशासन के सहयोग से ही हुई थी। जिसका उद्देश्य स्थानीय किसानों को संगठित कर उन्हें बाज़ार से जोड़ना और उनकी आय में वृद्धि करना है।