ऊना: ऊना पुलिस की सख्त कार्रवाई, सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों और अवैध खनन करने वाले वाहनों के काटे चालान
ऊना पुलिस ने जनहित के मामलों में सख्ती दिखाते हुए सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 15 लोगों के चालान कर 1500 रुपये जुर्माना वसूला। वहीं, अवैध खनन के तहत छह वाहनों को कब्जे में लिया गया। मंगलवार को एसपी ऊना अमित यादव ने बताया कि चालान अदालत को भेजे जा रहे हैं और अभियान आगे भी जारी रहेगा।