अशोक नगर: अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरी महिला, 40 मिनट तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निकाली गई
अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री की जान बाल-बाल बच गई। लालगढ़ पुरी एक्सप्रेस में सवार मधु लक्ष्यकर प्लेटफॉर्म पर पानी भरने उतरी थीं और ट्रेन चलने पर चढ़ने की कोशिश में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गईं। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी और पुलिस ने 40 मिनट के रेस्क्यू ऑपरेशन में महिला को सुरक्षित निकाला। उन्हें सिर और पीठ में चोटें आई हैं।