गुलाबगंज: सांसद खेल महोत्सव: विधायक मुकेश टंडन खेल मशाल लेकर पहुंचे गुलाबगंज, हुआ स्वागत व किया प्रोत्साहित
सांसद खेल महोत्सव की शुरुआत 30 अक्टूबर को हो गई है विदिशा विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर खेल माशाल निकाली जा चुकी है। बुधवार शाम 4 बजे विधायक मुकेश टंडन सहित अन्य जनप्रतिनिधि मशाल लेकर गुलाबगंज पहुंचे। कुआं खेड़ी से यह खेल मशाल वन, सोजना, हथियाखेड़ा,अंडिया सहित गुलाबगंज के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहुंची,लोगों को खेलो के प्रति किया प्रोत्साहित।