बिजनौर के क़स्बा नूरपुर में सब्जी की दुकान से तराजू चोरी करने वाले एक चोर को शनिवार शाम 5:00 बजे गिरफ्तार किया है। गौरव ने अनिल की सब्जी की दुकान से ₹900 और तराजू चोरी कर ली थी। उसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया और चोरी किया गया सामान तथा ₹900 बरामद करते हुए गौरव को जेल भेज दिया है।