तांत्रिक झांसे में फंसाकर 19.50 लाख की ठगी, बेटे की मौत पुवायां कस्बे से तांत्रिक ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।बेटे के इलाज की उम्मीद में एक पिता तांत्रिकों के झांसे में आ गया, जिन्होंने 11 बार में करीब 19 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए।पीड़ित रमेश चंद्र का आरोप है कि पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र के नाम पर उससे लगातार पैसे लिए गए।