लातेहार: किना माड़ CRPF कैम्प के पास टैंकर और पिकअप की टक्कर, मौके पर पहुंची पुलिस
शहर के किनामाड़ सीआरपीएफ कैंप के पास NH 39 पर रविवार की सुबह करीब नौ बजे एक तेल टैंकर और एक पिक अप वाहन में टक्कर हो गई।इस दुर्घटना ने पिक्कअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।जबकि टैंकर सड़क किनारे अंदर घुसते हुए पेड़ से जा टकराकर फंस गया है।पुलिस अग्रतर कारवाई मे जुटी है।